Jaunpur News: डीएम ने उद्योग बन्धुओं संग की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु की बैठक हुई जहां उन्होंने निर्देश दिया कि सीडा में जो भी हाई मास्ट लाईटें तथा स्ट्रीट लाइट खराब है, उन्हें 3 दिन के भीतर ठीक कराया जाए। साथ ही सीडा में शीघ्र अति शीघ्र सफाई टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराई जाय।
उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि स्वयं की उपस्थिति में सीडा स्थित नाले की सफाई जेसीबी से करायें।
सीएम युवा उद्यमी योजना में लोन स्वीकृत न करने पर बैंकों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि जो भी बैंक के प्रतिनिधि लोन स्वीकृत करने में लापरवाही बरत रहे, उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाय। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है।
बैंकों के प्रतिनिधि को सचेत किया कि 3 मार्च तक अपेक्षित सुधार नहीं होने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा एवं बैंक आफ बड़ौदा के द्वारा अन्य बैंकों के सापेक्ष अधिक ऋण स्वीकृत वितरण करने पर प्रशंसा करते हुए और अधिक से अधिक आवेदन पत्र पर ऋण स्वीकृत वितरण करने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल की भी समीक्षा किया।
उन्होंने कहा कि जनपद में नए नए उद्यम लगाने चाहिए और जनपद का सीडी रेशियों और अधिक बढ़े इसके लिए इच्छुक लोगों को बिना परेशान किए लोन स्वीकृत किये जायं। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनंदन सिंह, सहायक प्रबंधक उद्योग जय प्रकाश, एलडीएम, औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारीगण सहित अन्य उपस्थित रहे।

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur