अरविन्द पटेल
जौनपुर। जनपद के आईजीआरएस प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह को शुक्रवार को विदाई दी गयी। उनका स्थानांतरण गाजीपुर जनपद में नारकोटिक्स थाना प्रभारी के पद पर हुआ। विदाई समारोह के दौरान उन्हें फूल—माला के साथ अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर लोगों ने सम्मानित किया।
विदाई समारोह के दौरान लोगों ने कहा कि आपके द्वारा जनपद में किये गये तमाम कार्य को हम सभी लोग कभी भुला नहीं पाएंगे। इस अवसर पर दिलीप सिंह, अरविन्द पटेल, सत्येन्द्र सिंह, नीलम सिंह, अनीता सिंह, धर्मेंद्र कुमार सहित तमाम स्टाफ के लोग मौजूद रहे।