Jaunpur News: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित

मो. शोहराब
जौनपुर। डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक डॉ विनोद शर्मा के निर्देशन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2025-26 में जौनपुर में 351 छात्रों ने सफलता हासिल किया।
इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को प्रतिमाह रुपया 1000 की दर से 1 वर्ष में रुपया 12000 तथा 4 साल (9वीं से 12वीं कक्षा तक) कुल 48000 रुपया प्राप्त होगा। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद के लिए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति शुरू की गई थी। इसके लिए 8वीं में पढ़ने वाले जनपद जौनपुर से 4570 बच्चों ने आवेदन किए थे। दस नवंबर को प्रदेश स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में 4082 बच्चे शामिल हुए थे।
जनपद के लिए कुल आवंटित छात्रवृत्ति 358 है जिसमें कुल 351 छात्रों ने सफलता प्राप्त किया।
अनुसूचित जनजाति के छात्र न होने के कारण 7 छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी। कंपोजिट स्कूल मयंदीपुर 6 छात्र, कंपोजिट स्कूल डीह अशरफाबाद 9 छात्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय परसीन शाहगंज 6 छात्र ने सफलता प्राप्त किया। राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्र परीक्षा में समस्त सफल छात्रों उनके शिक्षकों को जनपद नोडल शिक्षक डॉ ओम प्रकाश गुप्त एवं दुष्यंत मिश्र ने बधाई प्रेषित किया है।

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur