Jaunpur News: सनराइज इण्टरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

हिमांशु विश्वकर्मा/शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सनराइज़ इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सनराइज़ इंटरनेशनल स्कूल राजापुर-2 मड़ियाहूं में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोरखनाथ पटेल बीएसए एवं विशिष्ट अतिथि देवेश सिंह सीओ सदर तथा राकेश मिश्रा सब रजिस्ट्रार मड़ियाहूं उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य जे.पी. सिंह एवं प्रबंधक अरुण दुबे ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न विज्ञान परियोजनाओं एवं वर्किंग मॉडल्स का प्रदर्शन किया जिसे अतिथियों ने खूब सराहा। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनकी रचनात्मकता व वैज्ञानिक सोच की प्रशंसा किया।
इस विज्ञान प्रदर्शनी को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापकों का अहम योगदान रहा। देवेश मिश्रा, प्रवीन दूबे, विपिन मिश्रा, दशरथ, निशांत, विनय, सूरकांत, पंकज, सुमित, मधुप्रिया, शालिनी, हबीबा, मंजू, दीपिका, स्नेहा, प्रीति, अंचल आदि शिक्षकों ने छात्रों का मार्गदर्शन कर विज्ञान के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जहां बताया गया कि विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना था।

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur