महर्षि पराशर तपोस्थली पौसरा सरयू घाट पर धूमधाम से मना महाशिवरात्रि

हरिओम सिंह
अयोध्या। मात्र 25 किलोमीटर दूर 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के मध्य में स्थित पौराणिक महर्षि पाराशर तपोस्थली पर विगत दिनों क्षेत्रीय लोगों ने घाट पर साफ सफाई का बीड़ा उठाया जिसमें स्नान घाट पर बिखरे कूड़ा करकट गंदगी को सफाई अभियान चलाया। इससे घाटों में सुंदरता आ गई और शिवरात्रि पर लोगों ने जमकर मां सरयू में आस्था की डुबकी लगाई। नवयुवकों ने आगे आकर के सफाई अभियान चलाया सफाई के साथ शिवरात्रि पर पौराणिक शिव मंदिर पर सुबह से ही ओम नमः शिवाय जाप एवं शिव कीर्तन एवं सुंदर कांड पाठ चला। समापन पर प्रसाद वितरण हुआ।
कार्यक्रम आयोजक पराशर तपोस्थली के पुजारी बाबा हरिराम दास ने बताया कि हर अमावस्या एव पूर्णिमा को पराशर तपोस्थली पर सुंदरकांड पाठ एवं शाम को आरती होती है जो विगत 2018 से कोरोना काल से होती चली रही है। इसकी अलख गांव के ही निवासी संतोष तिवारी पत्रकार ने जगाई है जिन्होंने बताया कि महर्षि पराशर तपोस्थली के नाम पर ही हमारे इस गांव का नाम पौसरा गांव पड़ा गांव के बुजुर्गों का कहना है। यहां पर पाराशर बाबा ने तप किया था जो महान तपस्वी थे। उन्हीं के पुत्र वेदव्यास जी थे जिन्होंने महाभारत की रचना किया था लेकिन समय बदलने के साथ साथ यह सिद्धपीठ तपोस्थली उपेक्षा का शिकार होता चला गया।उन्होंने बताया कि यहां पर जो भी भक्त सच्चे मन से जो भी मनोकामना करता है, उसकी पूर्ति होती है। बाबा में इतनी शक्ति है लेकिन अब नवयुवको में जागरूकता आई है। हर अमावस्या एव पूर्णिमा को घाटों की सफाई सुनिश्चित की गई है, ताकि जो दूर—दराज के लोग अमावस्या पूर्णिमा को स्नान करने आते हैं, उनको कोई असुविधा न हो।
हरिराम दास ने बताया कि अयोध्या के विकास के साथ इस तपोस्थली को भी जोड़ा जाय, ताकि जो भी श्रद्धालु यहां स्नान भजन कीर्तन के लिए आते हैं, उनका कोई असुविधा न हो, महिलाओं को कपड़ा चेंज करने का स्थान, धर्मशाला, सीढ़ियां अति आवश्यक है। इसी के साथ प्रकाश की भी व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि रात में रुक करके विश्राम करने वाले श्रद्धालु को कोई दिक्कत ना हो। प्रसाद वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों के साथ महबूबगंज पुलिस चौकी के प्रभारी गोविंद अग्रवाल जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने महाशिवरात्रि प्रसाद वितरण कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा हर समय क्षेत्र के लोगों को पुलिस प्रशासन की मदद का भी भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान बृजेश कुमार, अवधेश कुमार, संतोष मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार अयोध्या, पवन पाठक मिलिट्री क्लर्क, रामभरोस पाठक, रमेश पाठक, लल्लन दुबे, संदीप उपाध्याय, वीरेंद्र तिवारी, जगदीश पाठक, विकास तिवारी, विवेक तिवारी, शिवांश पाठक, मन्नू मौर्य, हरिशंकर मिश्रा, विजय मिश्रा, अंशुमान पाठक, रमेश चौरसिया, आलोक नाथ तिवारी उर्फ कान्हा, विनोद दुबे समाजसेवी, कृष्ण कुमार तिवारी, बहराइची प्रसाद, हरिहर प्रसाद उपाध्याय, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur