काशी इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में एक दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस आयोजित

कन्हैया लाल
मिर्जामुराद, वाराणसी। मिर्जामुराद स्थित काशी इन्स्टीट्यूट आफ फार्मेसी में शुक्रवार को ‘फार्मा आउटलुकः ऑपच्युनिटीज एण्ड चैलेंजेस पर एक दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। इस सम्मेलन में फार्मेसी विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और शोधार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वन्दना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। काशी इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी के डायरेक्टर प्रो. (डा०) आशुतोष मिश्र ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ पी०के० श्रीवास्तव (पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक सी०डी०आर०आई० लखनऊ), डॉ आर०एन० गुप्ता, (राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोशिएशन) एवं डॉ ए०एन० साहू, (एसोशिएट प्रोफेसर बी०एच०यू०) ने अपने संबोधन में फार्मेसी क्षेत्र में आ रहे नवीनतम बदलावों एवं अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुसंधान और नवाचार को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में शिक्षकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही। छात्रों ने पोस्टर प्रेजेंटेशन और शोध पत्र प्रस्तुत किये। संस्था के डायरेक्टर प्रो. आशुतोष मिश्र एवं रजिस्ट्रार एमके प्रजापति ने छात्रों से अपने विचार साझा किये। काशी इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी के एचओडी डा० विवेक केसरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur