बुंदेलखण्ड महाविद्यालय में द्विदिवसीय खेल महोत्सव का समाजसेवी डॉ संदीप ने किया उद्घाटन

मुकेश तिवारी
झांसी। बुन्देलखण्ड कॉलेज में द्विदिवसीय खेल महोत्सव का उद्घाटन प्राचार्य प्रो एसके राय की अध्यक्षता में हुआ। उद्घाटन नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य तथा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, उद्घोषक आफाक अहमद खान तथा राष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी अर्जुन सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
अतिथियों के आगमन पर तिलक व माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने मशाल प्रज्वलित कर खेलों की शुरुआत किया। छात्र-छात्राओं की 100 मीटर रेस के अतिरिक्त वॉलीबल प्रतियोगिता का भी समानान्तर आयोजन हुआ जिसमें टीम बीलू के कप्तान अरमान मंसूरी ने 20-44 से मैच जीता।
परिसर स्थित क्रिकेट मैदान पर बुन्देलखण्ड कॉलेज शिक्षक वर्ग एवं गौरी फाउंडेशन के बीच 16-16 ओवर का मैत्री मैच हुआ जिसमें टॉस जीतकर बुन्देलखण्ड कॉलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाये। डॉ रहीस अली ने आल राउंड प्रदर्शन करते हुए 86 रन 38 बॉल में बनाये एवं 05 विकेट प्राप्त किया।
अन्य शिक्षक खिलाड़ियों में कैप्टन डॉ उमेश चन्द्र यादव ने 9 बॉल में 36 रन बनाकर नोट आऊट रहे। डॉ विवेक सिंह एवं डॉ मयंक त्रिवेदी ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी टीम गौरी फाउंडेशन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रजेन्द्र यादव ने 45 रन, हीतेश ने 39 रन बनाये। मात्र 160 रन बनाकर आल आऊट हो गयी। इस तरह बुन्देलखण्ड कॉलेज शिक्षक टीम विजयी रही। मैन ऑॅफ द मैच डॉ रहीस अली रहे।
मंच से संबोधित करते हुए डॉ संदीप ने कहा कि आज के आपाधापी भरे युग में व्यक्ति अपनी निजी व्यस्तता में अपना सारा दिन व्यतीत कर देता है। व्यायाम और खेलों की तरफ लोगों की रुचि कम होती जा रही है। शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेल व व्यायाम दोनों ही आवश्यक हैं। हमें अपना कुछ समय निकालकर व्यायाम और खेलों में भी रुचि लेना चाहिए। हमारा संगठन संघर्ष सेवा समिति खेलों में रुचि लेने वाले खिलाड़ियों के लिए भी कार्य कर रहा है। हमारा उद्देश्य है कोई भी खिलाड़ी किसी अभाव में अपना खेल कौशल प्रदर्शित करने से न चूक पाये।
हम अब तक कई खिलाड़ियों का खेल सामग्रियों व आर्थिक रूप से सहयोग कर चुके हैं। आगे भी हम यह कार्यक्रम अनवरत जारी रखेंगे।
इस अवसर पर खेल मैदान में प्रो जितेन्द्र तिवारी, प्रो नूतन अग्रवाल, प्रो ज्योति वर्मा, प्रो उमारतन यादव, प्रो संजय सक्सेना, प्रो एलसी साहू, प्रो नवेन्द्र सिंह, प्रो नीलम सिंह, डॉ ब्रजेश मिश्रा आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। खेल सचिव डॉ एपीएस गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया।

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur