-
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक
रूपा गोयल
बांदा। जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक हुई जहां उन्होंने चकबंदी विभाग के बंदोबस्त अधिकारी, चकबंदी अधिकारी एवं सहायक अधिकारी चकबंदी को निर्देशित किया कि चकबंदी कार्यों में तेजी लाते हुए लक्ष्य के अनुरूप अपने कार्यों को करें। उन्होंने अधिकारियों को चकबंदी वादों का समय से निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिन गांवों में पड़ताल का कार्य किया जा रहा है, उसको तेज गति से पूर्ण करें। उन्होंने चकबंदी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गांवों में चकबंदी के संबंध में आपस में विवाद हो, उनमें संबंधित विवादों को प्राथमिकता पर सुनते हुए समस्याओं का समाधान करते हुए चकबंदी कार्यों को पूर्ण करने की कार्रवाई की जाय।
उन्होंने चकबंदी कार्यों की समीक्षा के दौरान चकबंदी के लंबित अवशेष कार्य को तेज गति से किए जाने के संबंध में चकबंदी अधिकारियों को निर्देशित किया तथा कार्यों को पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चकबन्दी अधिकारी बॉदा के कार्यों में कमी पाये जाने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। यह भी निर्देश दिए की जिन गांवों में सर्वे का कार्य शेष रह गया, उसको जल्दी से पूर्ण किया जाए तथा चकबंदी से संबंधित कार्यों में देरी व शिथिलता पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी इरफानुल्ला खान, चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, संबंधित चकबंदी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।