-
प्रमाण पत्र पाने वाले प्रशिक्षणार्थियों को अच्छे भाव से काम की शुरूआत करनी चाहिये: सैनी
रविन्द्र कुुमार
कालपी (जालौन)। मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग योजना के अंतर्गत उद्यमियों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण, मंडलीय ग्राम उद्योग प्रशिक्षण केंद्र कालपी में संपन्न हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता प्रचार्य एसपी गोयल एवं संचालन रामजी राजपूत तकनीकी सहायक ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एडवोकेट दीपचंद्र सैनी वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि इस प्रशिक्षण का नाम भी व्यावहारिक प्रशिक्षण है।
वैसे भी डिग्री अध्ययन के बाद मिलती है परंतु व्यक्ति को प्रैक्टिकली बनना ही पड़ता है। हमारी सभी को शुभकामनाएं हैं कि जिस उद्देश्य के तहत प्रशिक्षण आप लोगों ने लिया है। वह सार्थक तभी होगा जब सभी लोग अच्छी भावना के साथ प्रशिक्षण के बाद ईमानदारी से काम करेंगे और सरकार की मंशा को पूरा करने में सहायक होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र कालपी के प्रचार्य एसपी गोयल ने कहा कि सभी लोगों जिसने जिसके लिए भी आवेदन किया है। उसी कार्य पर ईमानदारी से व्यय करें और एक-एक प्रतिभागी से बात की कि किस तरह से कार्य करेंगे, काम करने की क्या योजना है? कच्चा माल कैसे लाएंगे, उसे बनाकर कैसे मार्केटिंग करेंगे और सरकार का पैसा कैसे चुकाएंगे आदि बातों के बाद सभी को शुभकामनाएं दीं।
इसके पहले तकनीकी सहायक राम जी व विवेक गुप्ता एडीओ, युवा भाजपा नेता महर्षि सैनी ने भी प्रशिक्षण सत्र के समापन पर कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण से शुरू हुआ।
अतिथियों के स्वागत और कार्यक्रम को अतिथियों द्वारा संबोधित किये जाने के बाद आये दोनों सत्रों के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे गये। इस अवसर पर वैष्णवी, पूजा, वंदना, रामगोपाल, ब्रज कुमार, राम लखन, अभिषेक वर्मा, सोनू, राजीव अवस्थी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।