नपं अटसू के मोहल्ला श्रीनगर में कई पोलों पर नहीं है लाइट की व्यवस्था

गुरदीप सिंह
औरैया। नगर पंचायत अटसू में मोहल्ला श्री नगर में विद्युत पोलों पर नहीं लगे हैं बल्ब। जो बल्ब और लाइटें पिछले कार्यकाल में लगे भी थे, वह अब हो चुके हैं खराब। ज्ञात हो कि पिछले कार्यकाल में नगर पंचायत अटसू में जो स्ट्रीट लाइट और सोलर पैनल लगवाए गए थे, उनमें से ज्यादा तर खराब हो चुके हैं। गणतंत्र दिवस पर विवेक मिश्रा पत्रकार ने नगर पंचायत अध्यक्ष इंदू गुप्ता और अधिशाषी अधिकारी विकास कुमार व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि स्वदेश प्रकाश पोरवाल और समस्त सभासदों की उपस्थित में इस मुद्दे को रक्खा था।
इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि स्वदेश प्रकाश पोरवाल एवं अधिशाषी अधिकारी विकास कुमार ने तत्काल प्रभाव से संबंधित ठेकदार को आदेश किया था लेकिन संबंधित ठेकदार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि स्वदेश प्रकाश पोरवाल एवं अधिशाषी अधिकारी विकास कुमार के आदेशों को लगातार एक माह से ठेंगा दिखाते चले आए रहे हैं। श्रीनगर में सार्वजनिक स्थानों कई (मंदिरों) पर भी बल्ब खराब पड़े हुए हैं। इस बाबत पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने कहा कि सम्बन्धित ठेकदार को सभी लाइटों को सही करने के लिए कहा गया है। जल्द ही समस्या का निदान किया जायेगा।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur