जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद त्यागी के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. रविंद्र गौतम के नेतृत्व में एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिल्पी गुप्ता के नेतृत्व में यह शिविर महाकुंभ से आए तीर्थ यात्रियों के वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग एवं सफाई अभियान के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में सहायता की तथा सड़क व शिविर स्थल से कूड़ा उठाकर कूड़ेदान में डालने के साथ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिल्पी गुप्ता ने कहा कि यह अभियान समाज में स्वच्छता और अनुशासन की भावना विकसित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।