जौनपुर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर ने बताया कि जौनपुर में खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। खेल महाकुंभ में 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के खिलाड़ियों को प्रत्येक ब्लॉक में 4 मार्च से 6 मार्च तक कबड्डी, खो-खो, वालीबाल एवं एथेलेटेक्सि की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। ब्लाक स्तर से विजेता प्रतिभागियों को तहसील स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर 7 मार्च को मिलेगा। तहसील स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को जनपद स्तर पर 8 एवं 9 मार्च को तिलकधारी महाविद्यालय के उमानाथ सिंह स्टेडियम में खेल महाकुम्भ में प्रतिभाग कराया जायेगा जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ी संबंधित खंड विकास अधिकारी से संपर्क कर प्रतिभाग कर सकते हैं।