लड़ाई—झगड़े में घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत

  • परिजनों ने मारपीट कर बिजली के ट्रांसफार्मर पर धकेलने का लगाया आरोप

आशीष पचौरी
फिरोजाबाद। सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव सेवापुर निवासी आमोद पुत्र राम बहादुर ने बताया कि मेरा भाई श्याम सुंदर पुत्र राम बहादुर 22 वर्ष सिरसागेट स्थित बीयर की दुकान पर सेल्समैन का कार्य करता था। 16 फरवरी की शाम बीयर की दुकान पर मोहित और हिमांशु से लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया था। लड़ाई झगड़ा कर मेरे भाई को बिजली के ट्रांसफार्मर पर धकेल दिया था जिससे वह बुरी तरह झुलस गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर आमोद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।
परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायल श्यामसुंदर को इलाज के लिए आगरा अस्पताल में भर्ती कराया था जहां 12 दिन इलाज चलने के बाद शुक्रवार को श्याम सुंदर पुत्र राम बहादुर 22 वर्ष की मौत हो गई। परिजन शव को लेकर थाना सिरसागंज पहुंचे वहीं पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि मोहित और हिमांशु तथा अन्य लोगों ने मेरे भाई को मारपीट कर बिजली के ट्रांसफार्मर पर धकेल दिया था जिससे बुरी तरह झुलस गया था और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिजनों ने मांग किया कि पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। वहीं मृतक के पिता शिवनाथ का कहना है कि पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है। घटना के 14 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur