बाल श्रम की रोकथाम के लिये संचालित दुकानों एवं होटलों की हुई चेकिंग

  • दुकानदारों से वार्ता करके बाल श्रम की रोकथाम के लिये नीतियों से कराया गया अवगत

मुसैब अख्तर
गोण्डा। शासन द्वारा बाल और किशोर श्रम मुक्त अभियान, मानव तस्करी और तस्करी प्रवासी, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति और बाल विवाह के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार एवं नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत के कुशलं मार्गदर्शन में थाना एएचटी टीम द्वारा थाना को0 देहात व थाना तरबगंज क्षेत्रान्तर्गत कस्बों में जनता को जागरूक करते हुए विदेश मंत्रालय के ई-माइग्रेट प्रोजेक्ट के पोर्टल पर एजेंटों के पंजीकरण, विदेशों में नौकरी के अवसर कल्याणकारी योजनाओं सहित आवश्यक सहायता हेतु उपलब्ध कराये गये नम्बरों जिनका उपयोग विदेश जाने वाले इच्छुक व्यक्तियों द्वारा सही व सटीक जानकारी हेतु व अवैध एजेंटों के खिलाफ समुचित विधिक कार्यवाही एवं जनजागरूकता, पुलिस बल द्वारा अवैध माइग्रेशन (उत्प्रवासन), मानव दुर्व्यापार की रोकथाम हेतु व्यापक तौर पर कदम उठाने व अवैध या गैर कानुनी एजेंटों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु विदेश मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया तथा बाजारों में संचालित दुकानों, होटलों की चेकिंग की गई।

अभियान के दौरान बाल श्रम रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे में दुकानदारों को अवगत कराया एवं हिदायत दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार के बच्चों से बाल श्रम ना करायें। यदि बाल श्रम कराते पकड़े जाते हैं तो थाना ए0एच0टी0 प्रभारी द्वारा विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसी क्रम में अभियान के दौरान मिशन शक्ति के तहत महिला एवं बच्चों को जागरूक किया गया और महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान थाना ए0एच0टी0 से प्रभारी निरीक्षक लाल बिहारी, उ0नि0 हरेंद्र प्रसाद, मुख्य आरक्षी गऊचरन मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur