सरकारी डाक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर लगाम लगाने को लेकर मुख्य सचिव ने दिये निर्देश

प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने सरकारी डॉक्टरों कों चेतावनी दिया क़ि प्राइवेट प्रेक्टिस करने से बचें। शासन के आदेश का पालन करें उलंघन किया जाना सेवा नियमावली के विपरीत हैं।
उन्होंने कहा की प्राइवेट प्रेक्टिस करने वालों सरकारी डॉक्टरों कों चिन्हित किया जायेगा जिसके लिए अलग से टीम गठित किया गया। सबूत के साथ रिपोर्ट मिलने पर प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टर बर्खास्त के लिए शासन कों पत्र भेजा जायेगा और जिले स्तर पर अनुशासनात्मक कार्यवाई की जायेगी।
शासन के निर्देश पर प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टर पर लगाम कसने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित हुई है जिसमें डीएम, एसपी, सीएमओ, सीएमएस, एलआईयू विंग आदि शामिल हैं। जिलाधिकारी ने सरकारी डॉक्टरों से अपील भी किया कि सरकारी सेवा का दायित्व निर्वहन करें। जनपदवासियों को बेहतर स्वास्थ सेवा प्रदान करें।

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur