कमिश्नर एवं डीआईजी ने मुहम्मदाबाद गोहना मऊ में सुनीं समस्याएं

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। मण्डलायुक्त विवेक एवं डीआईजी सुनील सिंह ने संयुक्त रूप से तहसील मुहम्मदाबाद गोहना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुना। इस मौके पर समस्त संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं को निर्धारित समय में गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान कुल 74 मामले आये जिसमें से 6 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 68 मामलों के निस्तारण हेतु संयुक्त टीम बनाते हुए मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिये। प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 39, पुलिस के 13 सहित अन्य के 22 मामले शामिल हैं।
मण्डलायुक्त एवं डीआईजी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसका निस्तारण शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मऊ, उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur