डीएम की अध्यक्षता में सहसवान में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

  • कहा— शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

अंकित सक्सेना
बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने तहसील सहसवान में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को शिकायतों का गंभीरतापूर्वक व समयबद्ध निस्तारण करने के लिए कहा। उन्होंने गत सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बंध में शिकायतकर्ता को फोन करवाकर उनकी संतुष्टि भी जानी।
इस दौरान 30 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 2 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में है। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि आवश्यक है, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर चकरोड पर से अवैध कब्जा हटवाने, भूमि की पैमाइश कराने, पेंशन का लाभ दिलवाने सहित सहित कुल 30 शिकायती व प्रार्थनापत्र प्राप्त हुये जिनमें से 2 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह, सीडीओ केशव कुमार, एसडीएम प्रेमपाल सिंह अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur