Jaunpur News: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 6 बच्चों का हुआ चयन

फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अन्तर्गत गोड़िला गांव के कम्पोजिट विद्यालय से राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 6 बच्चों का चयन हो गया।
इससे अब चयनित बच्चों को केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित एवं राज्य सरकार द्वारा आयोजित इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक शिक्षा के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।
अध्ययन कर रहे आदित्य यादव, राजवीर गौतम, वैष्णवी प्रजापति, देव विश्वकर्मा, संघदीप, व हैप्पी का चयन होने से विद्यालय व गांव के आस-पास अभिभावकों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त किया। कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नाजिश फातिमा ने शिक्षकों के इस कार्य की सराहना करते हुए उत्तीर्ण बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur