फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अन्तर्गत गोड़िला गांव के कम्पोजिट विद्यालय से राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 6 बच्चों का चयन हो गया।
इससे अब चयनित बच्चों को केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित एवं राज्य सरकार द्वारा आयोजित इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक शिक्षा के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।
अध्ययन कर रहे आदित्य यादव, राजवीर गौतम, वैष्णवी प्रजापति, देव विश्वकर्मा, संघदीप, व हैप्पी का चयन होने से विद्यालय व गांव के आस-पास अभिभावकों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त किया। कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नाजिश फातिमा ने शिक्षकों के इस कार्य की सराहना करते हुए उत्तीर्ण बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।