Jaunpur News: अनियंत्रित बोलेरो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल

Jaunpur News: अनियंत्रित बोलेरो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल
हिमांशु विश्वकर्मा/शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास जौनपुर से जमालपुर की तरफ जा रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई बोलेरो में सवार आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटे आईं लेकिन सभी बाल-बाल बच गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सरोना गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास बरसठी थाना क्षेत्र के दुर्गा देवी गांव निवासी गुप्ता परिवार बोलेरो से जौनपुर गए थे जहां से शनिवार की अपराह्न 2:30 बजे घर लौट रहे थे। जैसे ही मातिवार सिंह डिग्री कॉलेज से आगे बढे पेट्रोल पंप के थोड़ा आगे बोलेरो नियंत्रित हो गई और खाई में चली गई। उसमें सवार तीन महिला एक नाबालिग युवती समेत बच्चा और ड्राइवर फंस गये।
चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने बोलेरो के ऊपर चढ़कर किसी तरह अंदर से सभी एक ही परिवार के लोगों को बाहर निकाला। सभी को मामूली चोटे आईं। घटना के संबंध में बताया गया कि ड्राइवर को अचानक नींद आ गई बोलेरो गाड़ी नियंत्रित हो गई और बोलेरो चला रहा खुद घर का मालिक था।

Prakash Global School Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur