करोड़ों की जमीन कौड़ियों में लिखवायी!

  • सीओ आफिस के बाहर पूरा परिवार धरने पर बैठा

  • गोरखपुर में तैनात है लेखपाल, बताता है मुख्यमंत्री करीबी

राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहाँ गोरखपुर में तैनात एक लेखपाल ने अमेठी में अपने ससुराल के पास रहने वाले मानसिक रूप से विछिप्त बुजुर्ग से करोड़ो की जमीन कौड़ियों में लिखवा ली। जानकारी के बाद परिजनों ने जब जमीन वापस करने की मांग की तो लेखपाल अब पूरे परिवार को धमकी दे रहा है।
परिजनों का आरोप है कि लेखपाल अपने आपको मुख्यमंत्री का करीबी बताकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।न्याय की गुहार में परिजन आज अपने पूरे परिवार के साथ सीओ आफिस के बाहर धरने पर बैठा हुआ है। परिजनों ने मुख्यमंत्री स्वैक्षिक आत्महत्या की मांग की है। मामला अमेठी तहसील क्षेत्र के परितोष मानिक गांव है जहां के 68 वर्षीय बुजुर्ग ओम प्रकाश मानसिक रूप से विक्षिप्त है। ओम प्रकाश की टाण्डा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमीन है जिस पर एक कमरा भी बना हुआ है।
आरोप है कि गोरखपुर में तैनात लेखपाल धनंजय मिश्र की ससुराल पास के गांव सरूवावा में है। धनन्जय का घर सुल्तानपुर जिले के अलीगंज क्षेत्र में है। धनन्जय अक्सर यहां आता जाता था। धनन्जय ने बुर्जुग को शराब पिलाकर करोड़ो की जमीन 13 लाख 54 हजार रुपए में लिखावा ली। परिजनों को जब मामले को जानकारी हुई तू लेखपाल से जमीन वापसी की मांग की तो लेखपाल धमकी देने लगा। आज बुजुर्ग के बेटे, बहू, नाती, नातिन गले में तख्ती टांगकर सीओ तहसील पहुँचे और सीओ आफिस के बाहर धरने पर बैठ गए है। परिजनों का कहना है कि लेखपाल पर मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी जमीम को वापस दिलाया जाय। परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इच्छा मृत्यु की मांग किया है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur