Jaunpur News: सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत जंगी पीजी कॉलेज असबरनपुर में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के साथ दिवसीय विशेष शिविर का समापन प्राथमिक विद्यालय असबरनपुर जौनपुर पर किया गया। समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. अवधनाथ पाल तथा विशिष्ट अतिथि मोहम्मद इमरान प्रधानाध्यापक एवं छेदी लाल सरोज ने किया। अध्यक्षता डॉ मीताराम पाल प्राचार्य ने किया।
अतिथियों के प्रति आभार कार्यक्रम अधिकारी डा. सूबेदार वर्मा ने किया। इस दौरान स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अतिथियों ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को समझा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधान लिपि प्रेम प्रकाश यादव, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ धर्मेंद्र मौर्य, धर्मसेन सरोज, धनशीला, नीलम, अर्चना सहित तमाम प्रवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव ने किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur