राज्य महिला आयोग ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

  • अस्पताल कर्मियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। जिला अस्पताल पहुंचकर उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग चारु चौधरी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय के साथ एम0सी0एच0 विंग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पैथोलॉजी के पास शौचालय में गंदगी पाए जाने पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त किया। एनआईसीयू/आईसीयू वार्ड में भी साफ सफाई की कमी पर नाराजगी व्यक्त किया गया।
शौचालय में पानी की सप्लाई बंद होने के संबंध में सी0एम0एस0 ने बताया कि इसको जल्दी सही करा दिया जाएगा। अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी काउंटर पर मरीजों के तीमारदारों से पूछताछ की गई जिसमें उपस्थित तीमारदारों द्वारा चिकित्सालय की व्यवस्था एवं सुविधा पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की गई।
संयुक्त जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान एन0आर0सी0 वार्ड, एएनसी वार्ड, पीएनसी वार्ड, पोस्ट ऑपरेटिव कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उपाध्यक्ष ने कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर का भी अवलोकन किया।
इसमें कुछ कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने के संबंध में पूछताछ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 भवनाथ पांडेय, डॉ0 आनंद मिश्रा (एमएस) पैथोलॉजिस्ट, डॉ0 एस0के0 यादव पैथोलॉजिस्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सहित संबंधित चिकित्सक, अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur