ट्रेन के सामने कूदकर जान देने वाले अधेड़ की हुई शिनाख्त

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur
जितेन्द्र सिंह चौधरी/देवेन्द्र सिंह
सेवापुरी, वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के चौखंडी रेलवे स्टेशन के पश्चिम नगईपुर गांव के सामने शुक्रवार को दोपहर बाद वाराणसी से भदोही की तरफ जा रही ट्रेन के सामने कूदकर जान देने वाले अज्ञात लगभग 45 वर्षीय अधेड़ की शिनाख्त उसके पुत्र ने चप्पल के आधार पर शनिवार को किया है। बताते चलें कि घटना के बाद मौके पर पहुंची जंसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया था लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं शनिवार को उसके पुत्र ने अपने पिता ज्ञान शंकर पांडेय निवासी हाथी डीह के रूप में किया। मृतक एक पुत्र एवं एक पुत्री का पिता बताया जाता है।

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur