अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हुरहुरी गांव में शुक्रवार रात चोरों ने अमन सिंह के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर अंगूठी, पायल, साड़ियां व कीमती सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गया। घटना के समय पूरा परिवार बाहर था। रात में पड़ोसी खम्बे की लाइट आन करने गये तो दरवाजा खुला देख उन्हें परिजनों के आने की आहट हुई लेकिन घर में कोई नहीं था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौका ए वारदात की जांच शुरू कर दी है। इस बाबत पूछे जाने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने कहा कि मामला संदिग्ध है। फिलहाल जल्द खुलासा किया जाएगा।