Jaunpur News: विधानसभा में तूफानी सरोज ने सरकार पर किया तीखा प्रहार

  • कहा— महाकुम्भ में मंत्रिमण्डल के साथी बिसलेरी की बोतल साथ लेकर क्यों गये?

  • बजट में आम जनता के उम्मीदों पर फेरा पानी

केराकत, जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी केराकत विधायक तूफानी सरोज ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए बजट को हर वर्ग के लिए निराशाजनक बताते हुए इसे एक ढोल की संज्ञा दी और कहा कि “आवाज तो बहुत है लेकिन अंदर से खाली है।” सरकार के इस बजट से किसानों के उम्मीदों का खेत सूख गया है वहीं दूसरी तरफ आम आदमी सरसों का तेल का तेल और अरहर की दाल की दामों पर उम्मीदें लगाए बैठा था उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है इसलिए यह बजट पूर्ण रूप से निराशाजनक है।
  • महाकुम्भ में दिखे दो तरह के स्नान

महाकुंभ पर तंज कसते हुए कहा कि अमृत स्नान की चर्चा पूरे देश में हुआ लेकिन उस स्नान में हमें भी दो तरह की श्रद्धा दिखाई दी।समाजवादी पार्टी के लोग श्रद्धा के साथ कपड़े उतारकर स्नान किए लेकिन सत्ता पक्ष के कुछ लोगों ने कपड़ा पहनकर स्नान करते हुए नजर आये। इससे साफ लगा कि कहीं ना कहीं उनके मन में शंका थी। शुद्धता को ले कर के या पोजिशन बोर्ड ने उन्हें बता दिया था कि यह पानी स्वच्छ नहीं है। यह आज की बात नहीं है कि यह 40 साल पहले एक फिल्म बनी थी जिसके बोल थे। राम तेरी गंगा मैली हो गई पापियों के पाप धोते धोते, “जब सरकार दावा कर रही है कि गंगा का जल अमृतमय हो चुका है तो फिर महाकुंभ में मंत्रिमंडल के साथी बिसलेरी की बोतल साथ लेकर क्यों गए?”
  • छात्रवृत्ति एवं फीस क्षतिपूर्ति का उठाया मुद्दा

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार काम कम और प्रचार ज्यादा करती है। उन्होंने पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति और फीस क्षतिपूर्ति का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार इन वर्गों की शिक्षा के लिए पर्याप्त बजट नहीं दे रही है, जिससे लाखों छात्र प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार किसान हितैषी होने का दावा करती है लेकिन असलियत में कृषि क्षेत्र की उपेक्षा कर रही है।
  • सपा एवं भाजपा सरकार की तुलनात्मक की समीक्षा

तूफानी सरोज ने समाजवादी पार्टी और भाजपा सरकार की तुलना करते हुए कहा कि सपा शासनकाल में औद्योगिक, सेवा, निर्माण और कृषि क्षेत्र में व्यापक विकास हुआ था। उन्होंने दावा किया कि सपा सरकार के समय किए गए विकास कार्यों को भाजपा सरकार ने रोक दिया है जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur