
देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी में पूर्व छात्राओं को आमंत्रित कर महाविद्यालय में उनके अनुभव साझा करने का आयोजन हुआ। इस दौरान महाविद्यालय से अध्ययन कर सफल हुईं पूर्व छात्राओं ने सभी वर्तमान छात्राओं से अपने अनुभव साझा किया। साथ ही बी.ए. व एम.ए. के छात्राओं की कैरियर काउंसिलिंग भी किया। कैरियर के विविध क्षेत्रों में सफलता कैसे प्राप्त करें, इसके लिए टिप्स भी दिये। वर्तमान छात्राओं ने अपने वरिष्ठ छात्राओं की बातों को गंभीरता से सुना और आगे बढ़ने की उनसे प्रेरणा भी ली।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डा. जय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। महाविद्यालय से अध्ययन करने के बाद सफल छात्राओं में अनामिका यादव जिनका चयन बिहार में उच्च प्राथमिक शिक्षिका के रूप में अभी हाल में हुआ है उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि यदि हम निरंतर प्रयास करें तो समय से हमें सफलता प्राप्त हो जाएगी। शिक्षिका काजल यादव ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जीवन में बहुत सारी समस्याएं आएंगी लेकिन इनको दरकिनार करते हुए अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जय सिंह ने किया जिउन्होंने कहा कि समाज में सकारात्मक सोच रखकर हम आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं। सफलता उन्हीं को मिलती है जो अपने विषयों में विशेष योग्यता रखते हैं जो लोग नीति एवं नियति को मजबूत रखते हैं। वही सम्मान के पात्र भी होते हैं। आपको सफलता पैसा और पूजा से नहीं, बल्कि परिश्रम से मिलती है।
कार्यक्रम का संचालन डा. अरुण प्रताप यादव ने किया। संयोजक विजय शुक्ल रहे। डॉ अशोक गुप्त ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ यादवेंद्र आर्य, डॉ पूजा पल्लवी, डॉ नंद लाल चौरसिया, डा. अनिल सिंह यादव, सुशील त्रिपाठी, डॉ पूजा मौर्या, डॉ प्रतिभा देवी, डॉ मोनिका देवी, पूजा यादव, रूपम यादव, नैंसी यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।









