अर्पिता कपूर ने एक बार फिर बढ़ाया हरदोई का मान

  • मायसा ने ब्लूम वेंचर्स के नेतृत्व में 22 करोड़ रूपये की सीड फंडिंग जुटायी

आरएल पाण्डेय/अमित त्रिवेदी
हरदोई। जिले में पिहानी निवासी अर्पिता कपूर ने एक बार फिर हरदोई जिले का नाम रोशन किया। अर्पिता ने बेंगलुरु में अपनी नई कंपनी मायसा स्थापित की है। मायसा एक यूनिपफाइड फाइनेंस और बैंकिंग प्लेटफॉर्म है। ज्ञातव्य है कि अर्पिता का जन्म हरदोई जिले के पिहानी कस्बे में हुआ। उसके माता-पिता अतुल कपूर व स्मिता कपूर ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।
अर्पिता ने जब अपनी कंपनी के लांच की घोषण की तो उस समय कंपनी का संचालन सुचारु रूप से करने के लिए प्रमुख इन्वेस्टर ब्लूम वेंचर की ओर से कंपनी को 22 करोड रुपए की सीड फंडिंग मिली। इस फंड का उपयोग कंपनी के प्लेटफॉर्म को विकसित करने टीम का विस्तार करने और कस्टमर ग्रोथ को तेज़ करने के लिए किया जाएगा।
इस बाबत पूछे जाने पर अर्पिता ने बताया कि मायसा द्वारा बैंकिंग, फाइनेंस ऑपरेशंस और अकाउंटिंग को एक साथ जोड़कर कंपनियों को ऑपरेशंस को सरल बनाने, नियंत्रण बढ़ाने और सूचित वित्तीय निर्णय लेने में सक्षम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह प्लेटफॉर्म बिल कलेक्शन, टैक्स कंप्लायंस, पेमेंट एक्सीक्यूशन और ईआरपी सिंक्स को एक ही सीमलेस सिस्टम में जोड़ता है। कंपनी यस बैंक के साथ साझेदारी कर रही है, ताकि इंटीग्रेटेड करेंट अकाउंट ऑपरेशंस प्रदान किए जा सकें। इसका लक्ष्य उन बिज़नेस को सेवाएं देना है जिनकी वार्षिक रेवेन्यू/स्पेंड्स 10-300 करोड़ के बीच है।
बताते चलें कि अर्पिता कपूर (सीईओ) और मोहित रंगराजू (सीईओ फाउंडर/प्रोडक्ट हेड) ने पहले मोबाइल गेम बनाने की कंपनी ‘मेक मौका’ की स्थापना की थी जिसे फ्लिपकार्ट ने अधिग्रहित किया था। इस दौरान अर्पिता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘बेस्ट लेडी गेम डेवलपर’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया था। अशुतोष पाणिग्रही (सीटीओ) और मोहित जैन (हेड, पार्टनरशिप्स एंड सेल्स) ने क्रेड, सिटी बैंक, एक्सिस बैंक आदि में व्यापक अनुभव प्राप्त किया है।
इस मौके पर मौजूद गौरव गोयल, नेशनल हेड, स्टार्टअप, फिनटेक और न्यू इकोॉनमी बिज़नेस यस बैंक ने कहा कि मायसा उन तरीकों को बदल रहा है जिनसे बिज़नेस अपने फाइनेंशियल मैनेजमेंट को देखते हैं। यह प्लेटफॉर्म मॉडर्न बैंकिंग सॉल्यूशंस के साथ सीमलेस इंटीग्रेशन प्रदान करता है। यह साझेदारी मिड-साइज़ कंपनियों की अनूठी चुनौतियों को हल करने और उन्हें अभूतपूर्व एफिशिएंसी और नियंत्रण प्रदान करने का एक उदाहरण है। जोसेफ सेबेस्टियन, एवीपी ब्लूम वेंचर्स ने कहा कि हम अर्पिता और मोहित के साथ उनकी दूसरी वेंचर जर्नी में फिर से साझेदारी करके रोमांचित हैं। आर्थिक भुगतानों में आ रही समस्याओं का मायसा एक बहुत

Prakash Global School Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur