Jaunpur News: बाबा बान दईत मन्दिर सुदूर जनपदों के लिये बना आस्था का केन्द्र

  • भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

  • वेदी पूजन, हवन पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण का हुआ आयोजन

राकेश शर्मा/बृजेश यादव
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पटैला बाजार के निकट धिरौली नानकर गांव में 80 कोस के क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा के केंद्र बाबा बान दईत के मंदिर में रविवार को प्रातः वेदी पूजन व हवन पूर्णाहुति तथा प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जहां देर रात तक लगभग 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान वरिष्ठ दंत चिकित्सक व सपा नेता डा. सूर्यभान यादव ने बताया कि बाबा बान दईत का मंदिर केवल क्षेत्र वासियों के लिए ही नहीं, बल्कि सुदूर के कई जनपदों के लिए आस्था, श्रद्धा व भक्ति का केंद्र है। इस मंदिर की अपने आपमें एक अलग धार्मिक और भौगोलिक विशेषता है। बताया कि उत्तर-दक्षिण और पूरब-पश्चिम दिशा से इस मंदिर की दूरी 108 किमी है। इतना ही नहीं, अयोध्या, प्रयागराज और काशी से भी इस मंदिर की दूरी भी करीब 108 किमी है। उन्होंने बताया कि दूर-दूर से नव विवाहित युगल वर-वधु यहां सिंदूर चढ़ाने के लिए आते हैं। लोग अपनी मनोकामनाओं को लेकर भी यहां आते हैं जिनके अरमान पूरे होते हैं।
इस अवसर पर लकी यादव विधायक मल्हनी, प्रो. राकेश यादव समन्वयक, लालचंद यादव लाले, दीपचन्द राम, महेंद्र प्रताप यादव (नेपाल), डॉ. शिवजीत यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, जितेंद्र यादव, राकेश यादव प्रदेश प्रवक्ता सपा, जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह, राजन यादव, टिंकू यादव, अखण्ड प्रताप यादव, लवकुश मौर्या, मनोज यादव, मदन यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Prakash Global School Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur