Jaunpur News: एनबीएस पब्लिक स्कूल बीरबलपुर का प्रथम वार्षिकोत्सव सम्पन्न

  • नृत्य, नाटक, संगीत कार्यक्रमों में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। एनबीएस पब्लिक स्कूल बीरबलपुर का प्रथम वार्षिकोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। प्राथमिक स्तर कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के नृत्य, नाटक, संगीत कार्यक्रमों सहित विभिन्न प्रदर्शनों में भाग लिया। साथ ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। छात्रों के अभिभावक एवं क्षेत्रीय गणमान्यों ने अपनी उपस्थिति से वासुदेव शिक्षण संस्थान का उत्साहवर्धन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल एवं विशिष्ट अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी राजीव पाण्डेय, डा. लल्लन प्रसाद मिश्र अवकाशप्राप्त प्रोफेसर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी एवं डा० गौरीशंकर त्रिपाठी अवकाशप्राप्त प्राचार्य मड़ियाहूं पीजी कालेज मड़ियाहूं रहे।
बतौर मुख्य अतिथि डा. पटेल ने शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों का विकास एवं मानवीय संवेदना के विकास पर बल देने की बात कही। पूर्व प्राचार्य डा. गौरीशंकर ने विद्यालय प्रबन्ध तंत्र को आर्शीवाद देते हुए एनबीएस पब्लिक स्कूल के शैक्षिक आयामों की प्रशंसा करते हुये शिक्षकों को शिक्षण करने के विधियों को विस्तार से समझाया।
प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद मिश्र ने बच्चों को कड़ी मेहनत एवं अनुशासन पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस अवसर पर तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र—छात्राएं, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अन्त में वासुदेव ग्रुप ऑफ एजूकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रेयांश सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

Prakash Global School Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur