Jaunpur News: वन माफियाओं का आतंक, जलालपुर में हरे पेड़ों पर धड़ल्ले से चल रहे आरे

अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नहोरा जयाकोट गांव में वन माफियाओं द्वारा हरे पेड़ों की अवैध कटाई जोरों पर है। यहां शीशम, आम, सागवान सहित 3 दर्जन से अधिक पेड़ों को काट दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार इस अवैध कटाई में हल्का एसआई और वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत होने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में जगह-जगह बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई चल रही है लेकिन प्रशासन इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है। वन विभाग की उदासीनता के चलते माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और वे दिनदहाड़े कीमती लकड़ियों को ट्रेक्टर, पिकअप में भरकर ले जा रहे हैं।
जंगलों की इस अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है। हरे-भरे पेड़ों के काटे जाने से न केवल हरियाली खत्म हो रही है, बल्कि यह स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को भी नुकसान पहुंचा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि इसी तरह पेड़ों की कटाई होती रही तो आने वाले समय में इसका बुरा असर जलवायु पर भी पड़ेगा।
ग्रामीणों का आरोप है कि हल्का एसआई और वन विभाग के कुछ अधिकारी इस अवैध कटाई में शामिल हैं। वे जान—बूझकर कार्रवाई नहीं कर रहे जिससे माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं। कई बार शिकायत के बावजूद भी पुलिस और प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur