मनीष अवस्थी
हरचंदपुर, रायबरेली। मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्ष से लगभग नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें एंबुलेंस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। इनमें से 3 की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के खुचमा गांव का है जहां मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें श्यामा देवी, अवधेश, हरिमोहन, प्रेमचंद, जयचंद, हरिश्चंद्र, विद्यावती, दिलीप कुमार, ओम चंद्र घायल हो गये जिन्हें एंबुलेंस की मदद से आनन—फानन नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर ले जाया गया जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।
बताया गया कि घायलों में हरिमोहन, जयचंद, दिलीप कुमार की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आदर्श सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।