Jaunpur News: नाबालिग को भगाने के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • एक वर्ष पहले घर से भागी थी नाबालिग

  • इंस्टाग्राम चैटिंग से बढ़ी थीं नजदीकियां

  • शादीनामा बनवाकर साथ रह रहे थे दोनों

सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से साल भर पहले भगाई गई नाबालिग को भगाने के आरोपित युवक को सोमवार को स्थानीय पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मालूम हो कि थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिग बीते वर्ष 11 फरवरी को घर से भाग गई थी। उसके पिता ने थाने पर तहरीर दी तो पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुट गई थी। उक्त मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि नाबालिग के फोन कॉल की डिटेल जांच की तो पता चला कि उक्त नाबालिग पिता के साथ सूरत में रहने के दौरान इंस्टाग्राम चैटिंग से फतेहपुर के युवक पिंटू गोस्वामी से नजदीकियां बढ़ गयीं। उसके फुसलाने पर वह घर से भागकर मछलीशहर से प्रयागराज पहुंची जहां से पिंटू उसे साथ ले गये।
बताया गया कि दोनों एफ्फिडेविड (शादीनामा) बनवाकर साथ रहने लगे। उक्त नाबालिग अपने पिता से मिलने समाधगंज आई थी जहां से उसे बरामद कर मामले के बारे में पूछताछ चल रहा था तभी सोमवार को सूचना मिली कि उक्त मुकदमे का वांछित युवक पिंटू गोस्वामी सिकरारा बाजार उससे मिलने आया है। पुलिस निशानदेही पर पिंटू को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur