Home UTTAR-PRADESH एसपी ने आरक्षी नागरिक पुलिस के आधारभूत प्रशिक्षण के लिये आवश्यक व्यवस्थाओं...

एम अहमद
श्रावस्ती। जनपद में प्रस्तावित आरक्षी नागरिक पुलिस के आधारभूत प्रशिक्षण (आईटीसी) हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की प्रक्रिया प्रगति पर है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने रिज़र्व पुलिस लाइन स्थित आरटीसी बैरकों एवं आरक्षी भोजनालय का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बैरकों की साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, शौचालयों की स्थिति, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा मानकों सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का गहन अवलोकन किया गया। प्रतिसार निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षण प्रारंभ होने से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण रूप से दुरुस्त किया जाय जिससे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
पुलिस अधीक्षक ने आरक्षी भोजनालय की भी निरीक्षण किया जहां भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं पोषण स्तर की विशेष रूप से समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भोजनालय में साफ-सफाई, गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं समयबद्ध व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही रिक्रूट आरक्षियों को संतुलित एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान रिक्रूट आरक्षियों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं शारीरिक दक्षता के साथ नैतिक मूल्यों एवं जनसेवा के प्रति समर्पण की भावना विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रशिक्षण की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्व सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जनपद पुलिस प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण प्रारंभ होने से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि प्रशिक्षण के दौरान रिक्रूट आरक्षियों को उत्तम एवं व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण यादव, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।











