बाइक की जोरदार टक्कर से युवक की हुई दर्दनाक मौत

मुसैब अख्तर
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव के पास सड़क पर तेज रफ्तार बाईक सवार ने एक राहगीर युवक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोंचा कासिमपुर के सालपुर से जुड़ी है। सोमवार की बीती रात यहाँ के निवासी 32 वर्षीय राकेश गुप्ता पुत्र स्व० रामकुमार गुप्ता अपने गांव के पास सड़क पर पैदल जा रहे थे। इसी बीच किसी बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी कर्नलगंज ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन शव को काफी समय के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक राकेश के परिवार में कोहराम मचा है और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Prakash Global School Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur