मो. इरशाद
बहराइच। किसान पीजी कॉलेज में आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स मीट में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सम्मिलित हुए। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एनसीसी कैडेट्स की सलामी ली गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें संगीत एवं नाट्य कला के माध्यम से विविध सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषयों की प्रभावी प्रस्तुति दी गई। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना के विकास में भी सहायक होते हैं।
साथ ही नशा मुक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इससे दूर रहने की प्रेरणा दी तथा बताया की नशा न केवल शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन पर भी नकारात्मक असर डालता है। महोदय द्वारा छात्रों को खेलों एवं शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने तथा नशा मुक्त समाज बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनके द्वारा पुरस्कृत करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ, गणमान्य व्यक्ति, पुलिस बल उपस्थित रहा।