जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। तहसील धनघटा क्षेत्र मे खादी तथा ग्रामोद्योग का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आम नागरिकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ग्रामीणों को बताया गया। जिसमें प्रभारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एलबी सिंह ने बताया है कि उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जनपद संत कबीर नगर के द्वारा आज एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन तहसील धनघटा के विकास खण्ड हैंसर बाजार वार्ड नम्बर 4 मु. सोनाड़ी में किया गया।
उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड की सभासद सीमा चौहान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एलबी सिंह द्वारा किया गया।

Prakash Global School Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur