-
बुन्देलखण्ड इंसाफ सेना ने की मांग
रूपा गोयल
बांदा। बुन्देलखण्ड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एएस नोमानी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात ने मानवाधिकार का उल्लंधन करते हुये भारत की बेटी शहजादी को फांसी में चढ़ा दिया गया, परन्तु जनपद आगरा के निवासी उजैर के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। यदि उजैर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई होती और उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया होता तो आज भारत के बेटी शहजादी की फांसी रूक जाती। उजैर ने नवम्बर 2021 में दुबई के रहने वाले फैज और नाजिया को धोखाधड़ी करके बेच दिया।
21वीं सदी में भी मानव की बिक्री हो रही है, परन्तु सरकारें आंख मूंदकर मानवाधिकार का उल्लंघन होते देख रही हैं। बुन्देलखण्ड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एएस नोमानी ने प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि आगरा निवासी उजैर के विरुद्ध शहजादी को बेचने व धोखाधड़ी के अपराध में मुकदमा दर्ज कराकर फांसी की सजा सुनाई जाने की कृपा करें। ताकि ऐसे अपराधी किसी और की गरीबी का फायदा उठाकर मानव को बेचने का अपराध न कर सकें और यही शहजादी के लिए एक सच्ची श्रद्धांजली होगी।