कोच कान्हा गौशाला का डीएम ने किया निरीक्षण

ADVT 2025 Prakash Global School Jaunpur
रविन्द्र कुमार
उरई (जालौन)। जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय ने तहसील कोंच स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला में संरक्षित गोवंश की देखभाल, चारे-पानी की उपलब्धता और सफाई व्यवस्था बेहतर मिली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौवंशो को समय पर उचित आहार मिले और उनकी सेहत का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने गौशाला परिसर की साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पशुओं के स्वास्थ्य की नियमित जांच करने और बीमार पशुओं के लिए उचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गौशालाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशाला में आने वाले चारे, पानी और दवाओं की नियमित आपूर्ति बनी रहे, ताकि गोवंश को किसी तरह की समस्या न हो। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जालौन विनय मौर्य, कोंच ज्योति सिंह, डीआईओएस राजकुमार पंडित सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Prakash Global School Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur