इको क्लब के सदस्य बच्चों का हुआ सम्मान

राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। कम्पोजिट विद्यालय बेलखरी में इको व यूथ क्लब के पदाधिकारी के रूप में चयनित 11 बच्चों का सम्मान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित SRG जनपद अमेठी राकेश मिश्र ने किया। इको क्लब के प्रधानमंत्री के रूप में कक्षा 7 के छात्र दीपराज सहित अन्य 10 छात्रों को एआरपी आशुतोष मिश्र द्वारा शपथ दिलाई गई।
इको व यूथ क्लब के सदस्यों को कार्यों एवं दायित्व के बारे में बताया। साथ ही आगे कहा कि समुदाय के साथ मिलकर बच्चों और शिक्षकों की सहायता से इको क्लब विद्यालय के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डा. प्रेम कुमारी मिश्रा, दुर्गा शंकर शुक्ला, रिचा पांडेय, बड़े लाल वर्मा, शैलेन्द्र सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

Prakash Global School Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur