
अब्दुल शाहिद
बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से विकास खण्ड परिसर शिवपुर में 7 मार्च को प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोज़गार मेले में क्षेत्र के 6 नियोजकों सुरक्षा क्षेत्र की एस.आई.एस. कम्पनी के साथ साथ क्वैशकार्प लिमिटेड, पीपल ट्री आनलाइन, एल.आई.सी., ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक, सिसका एल.ई.डी. तथा पशुपतिनाथ बायोटेक्नोलॉजी द्वारा प्रतिभाग कर अभ्यर्थियों की योग्यता के अनुसार अनुकूल पदों पर उचित वेतनमान पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं रोज़गार संगम पोर्टल में पंजीकृत/नान पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंक पत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूल रूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 7 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे विकास खण्ड कार्यालय परिसर शिवपुर में उपस्थित होकर रोज़गार मेले का सम्मिलित हो सकते हैं।











