जितेन्द्र सिंह चौधरी/घनश्याम सिंह
रामेश्वर, वाराणसी। पंचक्रोशी मार्ग के तीसरे तीर्थ पड़ाव स्थल के पांचोंशिवाला शिव मंदिर के प्रांगण में पांच दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के सकुशल संपन्न कराने के लिए पंचायत भवन रसूलपुर के प्रांगण में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आहुत की गई। बैठक में कार्यक्रम आयोजक ने बताया कि 7 मार्च से 11 मार्च तक चलने वाला श्रीराम कथा में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक बालयोगी संजय जी महाराज के मुख से श्रीराम कथा का रसपान किया जायेगा।
कथा सायंकाल 5 बजे से सायं 8 बजे तक चलेगा। 11 मार्च को विशाल भंडारा का आयोजन होगा जिसमें भक्तों को प्रसाद वितरण किया जायेगा। बैठक में दिनेश तिवारी (एडवोकेट), जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि गौतम सिंह, रसूलपुर के ग्राम प्रधान कैलाश यादव, मधुबन यादव (ग्राम प्रधान चक्का),घनश्याम सिंह यादव (ग्राम प्रधान जगापट्टी), राम गोपाल चौरसिया, डा. रामप्रसाद पूर्व प्रधान रामेश्वर सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि शामिल थे।