-
किसानों से मिलकर गीर गाय के दूध व रखरखाव की ली जानकारी
जितेन्द्र सिंह चौधरी/घनश्याम सिंह
रामेश्वर, वाराणसी। आराजी लाइन विकास खण्ड के भड़ाव गांव में मंगलवार को दोपहर बाद नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के निर्देश पर भारत सरकार के ज्वाइंट कमिश्नर डॉक्टर त्यागी भूषण ने 3 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को दी गई गिर गाय का हाल जाने पहुंचे जहां उन्होंने किसान वीरेंद्र पटेल से गीर गाय के दूध की क्वालिटी तथा पशुपालन विभाग द्वारा समय-समय पर गाय की स्वास्थ्य की परीक्षण तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली पोषण आहार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अब तक एक गाय से कितनी गायों का प्रजनन हुआ है इस पर किस ने बताया कि अब तक तीन गए हो चुकी है और दूध के बारे में बताते हुए किसान ने कहा कि गीर गाय के दूध भैंस के दूध की तरह होता है और मक्खन ज्यादा पड़ता है जिससे किस को लाभ ज्यादा मिलता है। इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह अपर निदेशक ग्रेट 2 वाराणसी मंडल, डॉ. योगेश उपाध्याय उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी वाराणसी, डॉ. एसबी पटेल, भारत सरकार की टीम में मुख्य रूप से डॉ. एचआर खन्ना, डॉ. भूषण त्यागी, डॉ. सुरेंद्र पाल आदि उपस्थित रहे।











