अश्वनी सैनी
उन्नाव। बरातियों को छोड़ने के बाद वापस जा रहीं मारूति वैन अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी। हादसे में वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आस—पास के लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के काली मिट्टी शिवराजपुर मार्ग पर दबौली गांव के सामने देर रात मारूति वैन अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी।
आस—पास मौजूद लोगों ने वैन चालक रोहित निवासी कानपुर नगर को बाहर निकाला। कानपुर के शिवराजपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक थाने पर कोई सूचना नहीं आई है।