पुलिस ने वारण्टी को किया गिरफ्तार

ADVT 2025 Prakash Global School Jaunpur
दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। पुलिस अधीक्षक जनपद चंदौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ के कुशल पर्वेक्षण मे थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया चन्दौली द्वारा जारी एनबीडब्लू वारण्ट सम्बन्धित वाद सं.-53/02 अन्तर्गत धारा 216 एलपीसी से सम्बन्धित एक वारण्टी रमईया पाल पुत्र दादूपाल निवासी ग्रा. जयमोहनी भूर्तिया थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली को उसके घर ग्राम जयमोहनी भूर्तिया से गिरफ्तार किया जिस पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur