जितेन्द्र सिंह चौधरी/कन्हैया लाल
वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तत्वावधान में सात दिवसीय (दिन/रात) विशेष शिविर के पहले दिन मंगलवार को गायत्री शक्तिपीठ सामने घाट नगवा में गायत्री माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक रमाकांत पाठक ने स्वयंसेवकों को ईमानदारी एवं पूर्ण मनोयोग से समाज, समुदाय एवं राष्ट्र सेवा को पूर्ण तत्परता के साथ करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ध्यानेंद्र मिश्र ने स्वयंसेवकों के साथ आगामी दिनों के कार्यक्रमों की रणनीति तैयार किया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेवक नारायण चौबे ने एनएसएस के उद्देश्य, समाजसेवा, समुदाय सेवा एवं राष्ट्र सेवा हेतु तन-मन से प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर प्रिंस सिंह, आदित्य अग्रहरि, आकाश, हर्ष गुप्ता, अनुराग, कृष, अर्पित जायसवाल, आनंद, अंकुश, वरुण, सिद्धार्थ, आदित्य, रोहन सहित 50 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।