कैशियर की मनमानी खाताधारकों पर पड़ रही भारी

प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के टांडा चौराहा लोहैरिया में स्थित यूपी बड़ौदा बैंक के कैशियर की तानाशाही रवैया खाताधारकों पर भारी पड़ रही है। एक प्राइवेट युवक को कैशियर का शह प्राप्त है जो खाताधारकों को परेशान करता है। धनघटा तहसील क्षेत्र के थाना में पिछड़े क्षेत्र के लोगों को सुविधा देने के लिए बैंक खोला गया है लेकिन यहां पर तैनात एक कैशियर जो एक प्राइवेट व्यक्ति को रखकर काम करवाते हैं। कैशियर कहने पर वह खाताधारक को परेशान कर रहा है। खाताधारकों में पूजा, मंजू, लाल बहादुर आदि का कहना है कि कैशियर हमेशा ग्राहक सेवा केन्द्र पर भेजते हैं और कहते हैं कि यहां समय लगेगा बैंक के बाहर नो नेटवर्क का लिख कर चस्पा कर देते हैं। साथ ही मार्च महीने का हवाला दे कर लोगो को परेशान करने का कार्य करते हैं। वहीं मैनेजर का कहना है कि स्टॉप की कमी के कारण ऐसा है। वहीं खाताधारक को बैठने के लिए एक भी कुर्सी नहीं है। अकेले मैनेजर अधिक से अधिक काम खुद अपने कुर्सी से निपटाने का काम करते हैं। वहीं प्राइवेट युवक खाता धारकों से लड़ाई करने पर आमादा हो जाता है। शाखा प्रबंधक का कहना है कि कुछ समस्या आ रही है जिसका निस्तारण जल्द ही कर लिया जाएगा।

Prakash Global School Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur