जयशंकर द्विवेदी/धर्मेन्द्र सिंह
बल्दीराय, सुल्तानपुर। जनपद अयोध्या के चिलबिली बाजार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर देवरा गांव में खंभे से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार केशवपुर चिलबिली थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या निवासी श्याम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उम्र लगभग (25 वर्ष) सोमवार रात लगभग सवा नौ बजे किसी काम से घर से देवरा की तरफ आ रहे थे कि अभी वह देवरा (जनपद सुल्तानपुर) गांव में पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से टकरा गई जिसमें वह गिर कर गंभीर घायल हो गए स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय लाया गया जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि लाश को शव विच्छेदनगृह भेजकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।