स्वयंसेवकों ने सफाई करके जीवन में खेल को अपनाकर ऊंचाइयां हासिल करने का लिया संकल्प

अतुल राय
वाराणसी। खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। इसके वगैर युवा का सर्वांगीण विकास असम्भव है। युवाओ ने संकल्प लेते हुए रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेने प्रति संकल्पित हुए। महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज गंगापुर वाराणसी में राष्ट्रीय सेवा योजना का चौथा एकदिवसीय शिविर संपन्न हुआ। सभी स्वयंसेवक वार्षिक खेल समारोह को दृष्टिगत रखते हुए खेल मैदान की सघन सफाई की तथा पूरे गंगापुर परिसर को स्वच्छ किया और संकल्प लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पुरुषोत्तम सिंह ने कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुये स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। जलपान के उपरांत बौद्धिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 ममता सिंह ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अखिलानन्द सिंह, डॉ0 अर्चना सिंह, प्रो. मंजू मिश्रा, डॉ0 सत्य प्रकाश सिंह, शारीरिक शिक्षक अंगद प्रसाद यादव, डॉ0 रेनू कुमारी सहित तमाम स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur