गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस मेले में आईटीआई उत्तीर्ण प्रतिभागियों सहित हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकेंगे। निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियां इस रोजगार मेले में साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेंगी।
इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीयन करवा लें।किसी भी सहायता हेतु हेल्पलाइन नं. 155330 पर बात कर सकते हैं। पंजीयन न हो पाने की स्थिति में भी अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों, बायोडाटा तथा फोटो सहित उपरोक्त तिथि तथा स्थान में प्रातः 10:30 बजे उपस्थित होकर मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।