अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में छात्रावास निर्माण की बनी योजना

रूपा गोयल
बांदा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा के जिलाध्यक्ष राम सिंह कछवाह की अध्यक्षता में बुधवार को मासिक बैठक पंचवटी आश्रम कार्यालय साहब तालाब के सामने जेल रोड बांदा में सम्पन्न हुई। बैठक के पूर्व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप महाराज एवं मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया गया और सभी से सामुहिक प्रार्थना की।
तत्पश्चात् बैठक प्रारंभ हुई। बैठक में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा के प्रस्तावित छात्रावास निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम को सर्वसम्मति से अंतिम रूप दिया गया। 23 मार्च रविवार को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक कराने की सहमति बनी, सभी आत्मीय क्षत्रिय बन्धुओं की आमंत्रण भेजा जाएगा। समाज के कार्यकर्ता व्यक्तिगत रूप सभी को आमंत्रित करने जायेंगे।
सभी से अनुरोध किया जाएगा कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक क्षत्रिय बन्धु पधारे, जिससे कि भूमि पूजन के कार्यक्रम को दिव्यता एवं भव्यता प्रदान किया जा सके। बैठक में प्रस्तावित छात्रावास निर्माण हेतु समर्पण निधि में सहयोग हेतु समाज के बन्धुओं से सम्पर्क लगातार करते रहे।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा के कार्यकर्ता। बैठक का संचालन महासचिव शान्ति भूषण सिंह गौतम ने किया। जिलाध्यक्ष राम सिंह कछवाह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ। बैठक में रमजोर सिंह चंदेल, राम सिंह कछवाह आदि मौजूद रहे।

Prakash Global School Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur